रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के शुरुआती हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस मूवी ने पहले दिन ही करीब 28 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग की थी और देखते ही देखते वर्ल्डवाइड चर्चा में आ गई थी।
हालांकि, अब 50वें दिन आते-आते फिल्म की कमाई में साफ गिरावट देखी जा रही है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को ‘धुरंधर’ का कलेक्शन केवल 0.55 लाख रुपये तक सिमट गया। इसी के साथ भारत में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 831.05 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।
इस गिरावट की बड़ी वजह मानी जा रही है सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’, जो इसी हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। नई रिलीज के चलते दर्शकों का ध्यान बंटा और ‘धुरंधर’ की स्क्रीनों और कमाई दोनों पर असर पड़ा।
फिल्म के अब तक के हफ्तावार कलेक्शन पर नजर डालें तो पहले दो हफ्तों में जबरदस्त कमाई करने के बाद, हर हफ्ते इसकी रफ्तार धीरे-धीरे कम होती चली गई। इसके बावजूद 800 करोड़ क्लब में शामिल होना ‘धुरंधर’ के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर खुद को कितने समय तक टिकाए रख पाती है, या फिर ‘बॉर्डर 2’ की आंधी में इसकी कहानी यहीं थम जाती है।
#Dhurandhar #RanveerSingh #BoxOfficeCollection #Border2 #SunnyDeol #BollywoodNews #HindiCinema #BoxOfficeBattle #EntertainmentNews #Rajput2928FactsStyle
