#decodewithsudhirchaudhary : गाड़ी में म्यूज़िक ड्राइविंग के लिए ख़तरनाक! | #sudhirchaudhary
Decode With Sudhir Chaudhary: आज हम आपसे एक सवाल पूछना चाहते हैं, क्या आप भी गाड़ी चलाते समय Music सुनते हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो ये खबर आपके लिए है। ड्राइविंग के दौरान Music सुनने की आदत आपके लिए खतरनाक हो सकती है। गाड़ी चलाते समय Music सुनना, आज ज़्यादातर लोगों की आदत बन चुका है। गाड़ी में लोग जैसे ही Seat Belt लगाते हैं, वैसे ही उनकी Play-list On हो जाती है। Long Drive हो, ज़्यादा Traffic हो या नींद आने लगे तो Music ही हमारा साथी बन जाता है। लेकिन ये आदत यात्रा में आपका जोखिम बढ़ा रही है ? एक नई Report के अनुसार दुनिया भर में 80 पर्सेंट से ज़्यादा लोग Driving के दौरान Music सुनते हैं। पहले ये समझिए कि Music सुनते हुए गाड़ी चलाने पर किस प्रकार की परेशानियां होती हैं। सबसे बड़ी बात ये कि Drive करने के समय Music का दिमाग और शरीर पर प्रभाव पड़ता है। Driver का Heart Rate बढ़ता है और दिमाग पर दबाव पड़ता है। ध्यान बंटने से Speed पर Control कमजोर हो जाता है। आगे चल रही गाड़ी से सुरक्षित दूरी बनाए रखना मुश्किल होता है। इससे हादसे की आशंका बहुत ज़्यादा बढ़ जाती है। इस रिपोर्ट में तीन बड़ी बातें बताई गई हैं- पहली – तेज़ या मध्यम आवाज़ में Music सुनने पर अनजाने में ही Driver कार की Speed को बढ़ा देता है। उसको दूसरी गाड़ियों के Horn की आवाज़ सुनाई नहीं देती, सड़क पर अचानक आने वाले खतरे को पहचानने की उनकी क्षमता कमजोर पड़ जाती है, और ये ज्यादातर युवा Drivers के साथ होता है। दूसरा – Music अगर धीमी आवाज़ में सुना जा रहा है तो वो Driving को धीमा और नियंत्रित बनाता है। तीसरा – आप कौन-सा Music चुनते हैं इसका भी Driving में अहम रोल है। खुद का चुना हुआ पसंदीदा Music, Driver को कम Disturb करता है। लेकिन अगर किसी और की पसंद का Music, Driver पर थोपा जाता है तो इससे Driving के दौरान गलतियों की आशंका ज़्यादा बढ़ जाती हैं। हम में से कई लोग लंबे सफर में थकान और नींद को भगाने को लिए Music सुनते हैं और ये सच है कि Music थकान जरूर कम करता है
लेकिन सिर्फ 15 से 25 मिनट के लिए और इसके बाद असर खत्म हो जाता है। ये सच है कि Music हमें Relax करता है, नींद भगाता है और Focus बढ़ाता है। लेकिन ये हमारी जान भी ले सकता है। आज कार कंपनियों के बीच इस बात की होड़ लगी है कि किसका Music System ज्यादा शानदार है। गाड़ी खरीदने से पहले लोग Mileage या Safety नहीं, बल्कि ये पूछते हैं कि Music System कैसा है। दुर्भाग्य ये है कि जो गाड़ी सफ़र के लिए बनी थी, उसे लोगों ने चलते-फिरते Club में बदल दिया है। Car अब Night Club और Bar जैसा बन चुकी है। सड़कों पर आपको ऐसी कई गाड़ियां दिखेंगी जिनके शीशे काले होते हैं। लोग Black Film लगा लेते है, ताकि बाहर से अंदर का कुछ भी ना दिखे। आज कार लोगों के लिए उनका Room बन चुकी है, जहां उन्हें पूरी Privacy चाहिए। आपने सोशल मीडिया पर ऐसी कई Reels भी देखी होंगी, जहां युवा तेज Music बजाकर Road पर Car चलाते हैं, Reels बनाते हैं, और Traffic के नियम तोड़ते हैं और यही सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है। आज कुछ लोग इससे भी एक कदम आगे निकल चुके हैं। अब Music के साथ-साथ Car के अंदर Video और Film भी देखने लगे हैं। यानि गाड़ी चलाते हुए लोग सिर्फ़ Drive नहीं कर रहे, वो साथ-साथ Film भी देख रहे हैं। और ये आदत और भी जानलेवा है। तो अब आप सड़क पर निकलें तो Music का Volume कम रखें, या बंद कर दें।
#decode #sudhirchaudhary #RoadSafety #SafeDriving #DistractedDriving #DriveSafe
#MusicAndDriving #DecodeWithSudhirChaudhary
DD News is India’s 24×7 news channel from the stable of the country’s Public Service Broadcaster, Prasar Bharati. It has the distinction of being India’s only terrestrial cum satellite News Channel. Launched in 2003, DD News has established a reputation for delivering balanced, fair, and accurate news.
Subscribe: For more news, go to: https://www.youtube.com/c/ddnews
Follow DD News on social media:
► WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaJ8wB79Bb61lTKZpb1G
►English Twitter: https://twitter.com/DDNewslive
►Hindi Twitter: https://twitter.com/DDNewsHindi
►Facebook: https://www.facebook.com/DDNews
►Instagram: https://www.instagram.com/ddnews_official
►Website: https://ddnews.gov.in
