#decodewithsudhirchaudhary : क्या आपको ‘हिंदू नववर्ष’ की तारीख़ याद है? | #sudhirchaudhary #shorts

#decodewithsudhirchaudhary : क्या आपको ‘हिंदू नववर्ष’ की तारीख़ याद है? | #sudhirchaudhary #shorts

#decodewithsudhirchaudhary : क्या आपको ‘हिंदू नववर्ष’ की तारीख़ याद है? | #sudhirchaudhary #shorts

Decode With Sudhir Chaudhary: आज 1 जनवरी है आज से ही वर्ष 2026 की शुरुआत हुई है। लेकिन आपने कभी सोचा कि- 1 जनवरी को ही पूरी दुनिया में नया साल क्यों मनाया जाता है? ये परंपरा रोमन साम्राज्य से आई है। वर्ष 45 ईसा पूर्व यानी आज से 2 हजार 70 साल पहले- Roman साम्राज्य के प्रसिद्ध शासक Julius Caesar(जूलियस सीजर) ने Julian Calendar की शुरुआत की थी। इस कैलेंडर में पहला महीना रखा गया- January और ये नाम Roman God- Janus(जेनस) से आया। माना जाता था कि- Janus के 2 चेहरे हैं- एक अतीत की तरफ देखता है और दूसरा भविष्य की तरफ। इसलिए Janus को परिवर्तन का प्रतीक माना जाता था। जहां पुराना साल खत्म होता था और नए साल की शुरुआत होती थी। Julian Calendar में वर्ष की शुरुआत 1 जनवरी से होती थी। प्राचीन काल और मध्य काल में कई अलग-अलग तारीखों को नव वर्ष मनाने की परंपरा थी और कई लोग धार्मिक वजहों से 1 मार्च या फिर 25 मार्च को नया साल मनाते थे। ईसाई धर्म में ये भी कहा जाता है कि- 25 मार्च को ही सृष्टि की रचना हुई थी। यानी इतिहास में नये साल की तारीख समय-समय पर बदलती रही है। वर्ष 1582 में Pope Gregory The Thirteenth ने एक नए Calendar की शुरुआत की थी। और उन्हीं के नाम पर इसे Gregorian Calendar कहा गया। Pope दुनिया भर के Catholic ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु और Italy की राजधानी Rome के Bishop होते हैं। Gregorian Calendar में Julian Calendar की गलतियों को सुधारा गया था। Julian Calendar में हर साल 11 मिनट की एक गड़बड़ी थी। इस गलती को Italy के एक खगोलशास्त्री और Germany के एक गणितज्ञ की मदद से ठीक किया गया और एक नए तरीके से Leap Year की गणना की गई। और इस Calendar में 1 जनवरी को नए साल की शुरुआत की गई थी। शुरुआत में कई देशों ने Gregorian Calendar को ईसाई धर्म के खिलाफ माना था। और Russia ने तो इस कैलेंडर की उत्पति के 336 वर्षों के बाद इसे अपनाया। और बाद में धीरे-धीरे पूरी दुनिया इसी कैलेंडर का इस्तेमाल करने लगी। भारत में 100 करोड़ से ज्यादा हिंदू हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदू नव वर्ष की शुरुआत कब होती है? आपमें से बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि- सनातन धर्म में मुख्य रूप से दो Calenders हैं।
पहला – शक संवत. इसकी शुरुआत वर्ष 78 यानी लगभग साढ़े 19 सौ साल पहले हुई थी। ये Calender सूर्य की गणना पर आधारित है। भारत सरकार के आधिकारिक दस्तावेजों में इसका इस्तेमाल होता है। और ये दक्षिण भारत में प्रचलित है। इस साल 22 मार्च को शक संवत के नये साल की शुरुआत होगी और वर्ष 1948 की शुरुआत होगी। और दूसरा – विक्रम संवत- इसकी शुरुआत 57 ईसा पूर्व यानी 2082 वर्ष पहले हुई थी। ये Calender सूर्य, चंद्रमा, प्रकृति और ऋतुओं यानी मौसम पर आधारित है। ये उत्तर भारत और नेपाल में प्रचलित है। इस साल विक्रम संवत का पहला दिन 19 मार्च को होगा। और इसी दिन विक्रम संवत के वर्ष 2083 की शुरुआत होगी। सनातन के नव वर्ष का पहला दिन, सांस्कृतिक परंपरा की शुरुआत मानी जाती है और इस दिन को कहते हैं- चैत्र शुक्ल प्रतिपदा. हालांकि इसके अलावा भी हमारे देश के अलग-अलग इलाकों में लोग अपने पारंपरिक कैलेंडर या पंचांग का इस्तेमाल करते हैं।

#Decode #DecodeWithSudhirChaudhary #NewYear2026 #HinduCalendar #HindiNews

DD News is India’s 24×7 news channel from the stable of the country’s Public Service Broadcaster, Prasar Bharati. It has the distinction of being India’s only terrestrial cum satellite News Channel. Launched in 2003, DD News has established a reputation for delivering balanced, fair, and accurate news.

Subscribe: For more news, go to: https://www.youtube.com/c/ddnews

Follow DD News on social media:
► WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaJ8wB79Bb61lTKZpb1G
►English Twitter: https://twitter.com/DDNewslive
►Hindi Twitter: https://twitter.com/DDNewsHindi
►Facebook: https://www.facebook.com/DDNews
►Instagram: https://www.instagram.com/ddnews_official
►Website: https://ddnews.gov.in

社会・政治ニュース動画カテゴリの最新記事